करूर रैली हादसा: गुम हुई बच्ची को खोजने की अफरातफरी में मची भगदड़, 40 की मौत Hindi News, September 29, 2025September 29, 2025 करूर (तमिलनाडु), 27 सितम्बर 2025 — तमिलनाडु के करूर ज़िले में अभिनेता से नेता बने थलापति विजय की पार्टी Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) की रैली के दौरान शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। रैली में शामिल भीड़ में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक 9 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई। बच्ची की तलाश में लोग इधर-उधर दौड़ने लगे और देखते ही देखते माहौल अफरातफरी में बदल गया। कैसे हुआ हादसा? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब मंच के पास बच्ची को ढूंढने की कोशिश शुरू हुई तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आस-पास खड़े समर्थकों को लगा कि कोई गंभीर घटना घट रही है। कुछ लोग उस दिशा में भागे, तो बाकी भीड़ भी घबराकर दौड़ पड़ी। सीमित जगह में दबाव बढ़ा और कई लोग गिर पड़े। भीड़ का बहाव इतना तेज़ था कि लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते चले गए। इस भगदड़ में कई महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चे कुचल गए। मौतें और घायल पुलिस और प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज करूर और आसपास के अस्पतालों में जारी है। बच्ची का क्या हुआ? जिस बच्ची के गुम होने से यह हड़कंप मचा, उसे बाद में सुरक्षित ढूंढ लिया गया। हालांकि, उसकी तलाश में उठी अफरातफरी ने सैकड़ों परिवारों को शोक में डाल दिया। प्रशासन और सरकार की प्रतिक्रिया तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।घटना की जांच के लिए विशेष आयोग गठित किया गया है।पुलिस ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में हुई लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। नेताओं की संवेदनाएँ थलापति विजय ने घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दर्दनाक क्षण है, और पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। करूर की इस रैली ने भीड़ प्रबंधन की खामियों और आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत को एक बार फिर उजागर कर दिया है। एक बच्ची की गुमशुदगी ने जिस तरह से चंद पलों में 40 जिंदगियाँ छीन लीं, उसने पूरे तमिलनाडु को झकझोर कर रख दिया है। Uttarkashi: उत्तरकाशी में पत्रकार राजीव प्रताप का शव मिला: परिवार और पत्रकारिता जगत में शोक News Article