एक समर्पित सर्वर पर होस्टिंग सस्ते होस्टिंग की तुलना में अधिक लाभदायक क्यों है? Hindi News, October 14, 2023October 14, 2023 हेलो दोस्तों आप सभी वेब होस्टिंग के बारे में तो जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समर्पित सर्वर को एक सस्ते होस्टिंग से हमेशा ही बेहतर माना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों एक समर्पित सर्वर पर होस्टिंग करना एक सस्ते होस्टिंग से बेहतर है। इस विषय में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। होस्टिंग क्या है ? दोस्तों किसी भी वेबसाइट के लिए डोमेन और होस्टिंग सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। या यूँ कहें कि इनके बिना वेबसाइट बनाना व उसे गूगल में रैंक करवाना मुश्किल है। वेब होस्टिंग एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से हम इंटरनेट की दुनिया में हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को लॉन्च कर सकते हैं। जब हम किसी वेबसाइट होस्टिंग प्रोवाइडर से होस्टिंग खरीदते हैं तो हमे इंटरनेट सर्वर पर अपने वेबसाइट को स्टोर करने के लिए जगह दी जाती है। इसीलिए किसी भी वेबसाइट के लिए होस्टिंग बहुत महत्वपूर्ण है। अपनी वेबसाइट को लांच करने के लिए होस्टिंग कितनी आवश्यक है ये जानकारी तो हमने आपको दे दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट को होस्ट करने के लिए हमे कैसी वेब होस्टिंग का चयन करना चाहिए? समर्पित सर्वर दोस्तों इंटरनेट पर आपको कई प्रकार की होस्टिंग मिल जाती है। लेकिन एक वेबसाइट के लिए अच्छी और बेहतर होस्टिंग सोच समझकर ही खरीदनी चाहिए। हमे अपनी वेबसाइट के लिए हमेशा एक समर्पित होस्टिंग सर्वर का चयन करना चाहिए। क्योंकि एक समर्पित होस्टिंग हमे अच्छी सुरक्षा के साथ साथ कई सुविधाएं प्रदान करता है। समर्पित सर्वर दो प्रकार के होते हैं। managed Dedicated Server – ये होस्टिंग प्रदाता द्वारा manage किया जाता है। अर्थात यदि आप मैनेज्ड डेडिकेटेड सर्वर होस्टिंग को खरीदते हैं तो इसका मैनेज जिससे आपने होस्टिंग खरीदी है, वही करता है। Unmanaged Dedicated Server – इस प्रकार की होस्टिंग में आपको सेटअप से लेकर बैक अप तक हर चीज़ का पूर्ण नियंत्रण खुद से करना होता है. समर्पित होस्टिंग और सस्ते होस्टिंग में अंतर जैसा कि हमने आपको बताया कि एक समर्पित होस्टिंग सस्ते होस्टिंग से कई गुना बेहतर होता है। हालाँकि समर्पित सर्वर अन्य होस्टिंग से महंगा होता है। आईये आपको इन दोनों होस्टिंग में अंतर बताते हैं। समर्पित होस्टिंग सस्ते होस्टिंग1. इसमें आपको high-quality की performance देखने को मिलती है। जबकि सस्ते होस्टिंग्स में उतनी अच्छी क्वालिटी परफॉरमेंस नहीं मिलती। 2. इसमें सभी resources एक ही वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। सस्ते होस्टिंग resources का आदान प्रदान भी किया जाता है। 3. समर्पित सर्वर हमेशा ही अच्छी सुरक्षा प्रदान करता है। सस्ते होस्टिंग में सुरक्षा की कोई अधिक गारंटी नहीं दी जाती है। 4. इसमें आपकी वेबसाइट हमेशा ही अच्छी रैंक करती है, जिससे आपको फायदा होता है। ऐसे होस्टिंग में आपकी वेबसाइट अच्छा रैंक नहीं कर पाती है। 5. इसमें आप बहुत अधिक ट्रैफिक या विजीटर्स को संभाल सकते हैं। इसमें ज्यादा ट्रैफिक नहीं आ पाता। वेब होस्टिंग यह भी जानें : 14 बड़े न्यूज़ एंकरों का I.N.D.I.A. ने किया बॉयकॉट, कहा कि नहीं जायेंगे इनके शो में blog