Uttarakhand News : किसान की छत से फेंककर हत्या, भाजपा नेता समेत चार पर केस, जानें क्या है मामला Hindi News, July 28, 2022July 28, 2022 Uttarakhand News : दोस्तों आजकल के समय में किसी की हत्या की खबर तो जैसे आम बात हो गयी है। किसी भी प्रकार के लालच को लेकर आये दिन ऐसी खबरें देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र से मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक कॉम्प्लेक्स में बने दफ्तर में रात को एक किसान ठहरा था। दफ्तर में ठहरे इस किसान की छत से फेंक कर हत्या कर दी गयी है। यह खबर 26 जुलाई की बताई जा रही है। पुलिस अभी भी इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। आईये आपको इसके विषय में पूरी जानकारी देते हैं। हत्या के आरोप में भाजपा नेता समेत चार पर केस इस हत्या की जानकारी देते हुए गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि इमरान पुत्र मुनफैत जो कि गढ़ी सांघीपुर कोतवाली लक्सर के रहने वाले हैं, का शव इकबालपुर गन्ना समिति के पास वाले कांपलेक्स बिल्डिंग के सामने रोड पर मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोप में एक भाजपा नेता तथा मतस्य सहकारी संघ के चार लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही इनपर किसान इमरान की हत्या के मामले में केस दर्ज कर दिया है। जानकारी के अनुसार हत्या का यह मामला जमीन की लेनदेन से जुड़ा है। हालाँकि पुलिस अभी भी इस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। मृतक के भाई ने दी तहरीर हत्या की जानकारी मिलने का पश्चात मृतक किसान इमरान के भाई एनुल ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में एनुल ने बताया कि सोमवार 25 जुलाई को इमरान तीन बजे के करीब रामपुर चुंगी के पास खड़ा था। इसके बाद वहां पर अशोक वर्मा, उमाकांत, शिव कुमार सैनी और बिजेंद्र रुड़की आए। और वह सभी उसके भाई को अपने साथ ले गए। इसके बाद बुधवार को उन्हें इमरान की हत्या की खबर मिलती है। अशोक वर्मा राज्य मत्स्य सहकारी संघ के अध्यक्ष हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस कांपलेक्स में यह घटना हुई है, वहां अशोक वर्मा का कार्यालय है। जानकारी के अनुसार भाजपा के जिला महामंत्री आदेश सैनी ने बताया कि अशोक वर्मा कभी भी पार्टी के कार्यक्रमों में किसी स्तर पर एक्टिव नहीं थे। हो सकता है उन्होंने प्राथमिक सदस्यता ली हो। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ साथ तीन पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गया है। बताया गया है कि इमरान अपनी खेती बाड़ी से जुड़े व्यक्ति थे। पुलिस हत्या की पूरी जानकारी इकठ्ठी कर रही है। यह भी जानें : उत्तरकाशी की एक महिला ने बंदरों और सूअरों द्वारा किये गए नुक्सान पर काफी सुन्दर रचना की और साथ ही सरकार से इस मामले पर विचार करने की बात कही News Article
This news is very important and thank you for inform us to this crime new . And keep it up Jai hind jai bharat🚩🙏 Reply