इरिना ज़ारुत्स्का की हत्या: अमेरिका में अश्वेत अपराधी द्वारा यूक्रेनी युवती की हत्या Hindi News, September 10, 2025September 10, 2025 इरिना ज़ारुत्स्का की हत्या: अमेरिका में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। एक 23 वर्षीय युवती जो की अमेरिका में एक शरणार्थी के रूप में अपनी जान बचा रही थी वहीं उसका बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया। जी हाँ इरिना ज़ारुत्स्का जो यूक्रेन से अमेरिका एक अच्छे जीवन जीने आयी थी, यहाँ उसकी एक खौफनाक मौत कर दी। आये जानते हैं पूरी खबर। अमेरिका में इरिना ज़ारुत्स्का की निर्मम हत्या रूस और यूक्रेन के युद्ध से जान बचाकर इरीना अमेरिका रहने आयी थी। लेकिन यहाँ अमेरिका के नार्थ कैरोलाइना में एक ट्रैन स्टेशन में एक हत्यारे द्वारा उसका बेरहमी से क़त्ल किया गया। यह घटना 22 अगस्त की है, जब इरीना करीब 10 बजे नार्थ कैरोलिना के शर्लिन शहर में थी। जहाँ एक रेलवे स्टेशन में इरीना को उस सीरियल किल्लर ने मौत के घाट उतार दिया। जिसका एक भयानक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। iryna zarutska की हत्या वीडियो के मुताबिक इरीना अपनी शीट पर बैठी हुई है। और उसके पीछे बैठा है वो किल्लर। उसने इरीना पर अचानक चाकू से भयानक हमला किया। उसने कई बार चाक़ू से इरीना पर वार किया और निर्दोष इरीना को बेहरहमी से मार डाला। चाक़ू का हमला इतना भयंकर था की इरीना की वहीं पर मौत हो गयी। कौन है इरिना ज़ारुत्स्का का कातिल इरीना की हत्या करने वाले का नाम डेकार्लोस ब्राउन जूनियर बताया जा रहा है। डेकार्लोस ब्राउन एक पेशेवर और आदतन अपराधी है। जो कि कई बार जेल जा चूका है। बात दें कि डेकार्लोस ब्राउन पर उत्तरी कैरोलिना के मेक्लेनबर्ग काउंटी में 14 मुक़दमे पहले से ही चल रहे हैं। 2015 में डेकार्लोस ब्राउन को मेक्लेनबर्ग में डैकेती और खतरनाक हथियारों को रखने और चोरी के केस में 6 साल की जेल हुई। स्थानीय पुलिस ने इस बात की पुष्टि है, और मुजरिम को पकड़ लिया है। लेकिन मुजरिम को कई चोटें आयी है जिसके लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही वह डिस्चार्ज होता है उस पर कार्यवाही की जाएगी। इरिना ज़ारुत्स्का की हत्या पर मीडिया चुप्पी जैसे कि हमने आपको बताया कि इरीना की हत्या पिछले महीने में ही कर दी गयी थी, लेकिन यह अब चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि अमेरिका मीडिया इस पर चुप्पी साधे बैठी थी। जिसका कारण राजनीती और श्वेत और अश्वेत में भेदभाव बताया जा रहा है। हालाँकि अब जब लोगों ने इस पर सवाल उठाया और सोशल मीडिया पर जोर शोर से पोस्ट किया, तब यह बात चर्चा में है। इरीना की FundMe campaign मुहीम आपको बता दें कि इरीना के परिवार वालों के लिए एक फण्ड कैंपेन मुहीम चलायी जा रही है। जिसके लिए GoFundMe की वेबसाइट पर इरीना के नाम से एक पेज भी बनाया गया है। जिस पर लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना के तौर पर छोटी छोटी धनराशि दे रहे हैं। जिसका टारगेट पहले 14k US डॉलर का था लेकिन फिर उसे बढाकर 50k US डॉलर कर दिया गया। हालाँकि कितना ही फण्ड जमा हो जाए लेकिन इरीना की हत्या से जो उसके परिवार को घाव मिले हैं वो नहीं भर पाएंगे। News Article