Uttarakhand Pauri News: उत्तराखंड में गुलदार की दहशत से सभी लोग डरे हुए हैं। आये दिन गुलदार के हमले की कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली खबर उत्तराखंड के पौड़ी जिले से सामने आयी है। पौड़ी के पाबौ में गुलदार ने पांच साल के बच्चे को बनाया शिकार। जिसके कारण पूरे गाँव में मातम का माहौल छाया हुआ है।
पांच साल का मासूम बना गुलदार का शिकार
उत्तराखंड में गुलदार की काफी दहशत मची हुई है। काफी जिलों में लगातार गुलदार के हमले की खबर आती रहती है। कई मासूम गुलदार का शिकार बन चुके हैं। ऐसे ही पाबौ में निसणी गाँव में निवासी रविंद्र सिंह के बच्चे को गुलदार ने शिकार बनाया। बच्चे का नाम पियूष बताया जा रहा और उसकी उम्र करीब साढ़े पांच वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि खेलने से लौटते समय पियूष को गुलदार ने शिकार बना लिया।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक पियूष 22 नवम्बर मंगलवार की शाम को खेलने से घर को लौट रहा था। उसी समय ताक में बैठे गुलदार ने उसपर हमला कर दिया। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो सभी शोर मचाने लगे। लोगों के शोर से गुलदार ने बच्चे को झाड़ियों में ही छोड़ दिया। लोग वहाँ पहुंचे तो तब तक काफी समय हो गया था, पियूष की जान चली गयी थी। जिसके बाद से पूरे गाँव में मातम का माहौल छा गया है।
इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिर 108 को बुलाया गया और पियूष की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल में पहुँचाया गया। इस मामले की पूरी जानकारी पाबौ पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक पंवार ने दी। वहीं गाँव वाले वन विभाग के कर्मचारियों पर गुस्सा दिखा रहे हैं।

