22 सितम्बर से काफी सस्ते हो जायेंगे 32 इंच और 43 इंच टीवी , जानें क्या रहेगा नए GST का रेट Hindi News, September 5, 2025September 5, 2025 नमस्कार , दोस्तों अगर आप नयी टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो रुक जाईये, क्योंकि थोड़े इंतजार के बाद आपको मिलेगी सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर भारी डिस्कोउंट। जिसकी वजह है नया GST नियम। जिसके तहत अब सभी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और मोबाइल फ़ोन जैसे सभी उपकरणों केवल 18% ही GST लगेगा। आईये जानते हैं क्या रहेगा डिस्काउंट। कितने इंच के टीवी पर कितना डिस्काउंट दोस्तों आजकल सभी 32 इंच, 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्मार्ट टीवी हमे ज्यादा देखने को मिलते हैं। और हो भी क्यों न आखिर बड़ी स्क्रीन और बड़ा एंटरटेनमेंट तो होता ही है। अगर आप भी टीवी लेने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि 22 सितम्बर से नया GST सिस्टम शुरू हो जायेगा जिससे सभी टीवी पर 28% GST की वजाय अब 18% GST ही लगेगा। और आपको मार्किट में टीवी सस्ता मिलेगा। टीवी पर कितनी बचत होगी यह तो उसके असल दामों पर निर्भर करता है। पर आपको बता दें कि 32 इंच के टीवी पर आपको 10 फीसदी बचत देखने को मिलेगी। 43 इंच के टीवी पर काम से कम 2 हजार रूपये तक की बचत और 75 इंच के टीवी पर आपको 23 हजार तक की बचत मिलना संभव है। इसी प्रकार आपको सभी टीवी पर बचत देखने को मिलेगी। दीवाली पर ग्राहकों की होगी मौज लगभग सभी त्योहारों में अधिकतर दुकानों, शॉपिंग माल और ऑनलाइन शॉपपिंग एप्स में भारी डिस्काउंट देखने को मिलता है। दीवाली में तो हमेशा ही साल की सबसे बड़ी सेल लगती है। ऐसे में इस वर्ष तो दीवाली में ग्रहकों को खूब डिस्काउंट मिलेगा। चाहे आप कोई सा भी टीवी लें सभी में नए जीएसटी स्लैब के अनुसार आपको सभी महंगी और सस्ती टीवी के बजट में गिरावट देखने को मिलेगी। GST कम होने के लोगों को काफी बचत होगी और लोग अधिक खरीददारी करेंगे। ऑनलाइन में होगी अधिक बचत यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको पता ही होगा कि ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार हमे डिस्काउंट मिलते हैं। कई बार सेल लगती है तो चीजें सस्ती मिलती है। जैसे फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन भी इसी महीने अपनी सेल लाने वाले है। जिसमे कई बैंक कार्ड्स में 10% तक टीवी पर डिस्काउंट मिल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि आपको कैश वाउचर और और अन्य कई डिस्काउंट मिल सकते हैं। इसके साथ साथ आपको 22 सितम्बर से नए GST स्लैब के शुरू होने के बाद आपको काफी बचत देखने को मिल सकती है। मोदी सरकार का बड़ा फैसला: अब सिर्फ 5% और 18% GST, सस्ते हुए खाने से लेकर गैजेट्स तक Information News Article