Site icon Thehindinews

IPL Auction 2024: बिहार के साकिब हुसैन को KKR ने खरीदा, जानें 19 साल के गेंदबाज ने क्या कहा

IPL Auction 2024: नमस्कार, दोस्तों देश की क्रिकेट टीम में बिहार के ईशान किशन और मुकेश कुमार तो शामिल हैं ही। लेकिन खबर सामने आ रही है कि बिहार के साकिब हुसैन का आईपीएल की टीम KKR में सिलेक्शन हुआ है। साकिब हुसैन जैसे लोग ही देश में इतिहास रचते हैं। और मोटिवेशनल स्टोरी का हिस्सा होते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये साकिब हुसैन है कौन? और इसने ऐसा क्या कर दिया है कि यह चर्चाओं में है। तो आईये आपको बताते साकिब हुसैन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। पूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए पोस्ट में अंत तक बनें रहे।

IPL की टीम KKR में का हिस्सा बना साकिब

IPL की जानी मानी टीम KKR (Kolkata Knight Riders) में हिस्सा बनने जा रहा बिहार का साकिब। शाह रुख खान की आईपीएल टीम KKR ने साकिब को बेस प्राइज में खरीदा है। यूएई में ऑक्शन में बिहार के गोपालगंज के साकिब हुसैन को शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीद लिया है। तेज गेंदबाज साकिब हुसैन अब साल 2024 में आयोजित आईपीएल में KKR टीम की ओर से अपना जलवा बिखेरेंगे। खबर के मिलते ही न केवल साकिब बल्कि साकिब के घरवाले और मोहल्ले वाले भी जश्न मनाने लगे।

कौन है साकिब

साकिब को आईपीएल टीम के लिए चुना गया है, यह तो हम आपको बता चुके हैं। तो अब जानते हैं कि ये साकिब है कौन? आपको बताते चलें कि साकिब बिहार के गोपालगंज जिले के दरगाह मोहल्ले का रहने वाला है। आपको बता दें कि साकिब हुसैन दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाद है। साकिब के पिता का नाम अली अहमद हुसैन है, जो कि एक मजदूर हैं। साकिब हुसैन 4 भाई हैं, जिनमे से साकिब 3 नंबर का है। साकिब को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। जिसके बाद अब उनका सपना पूरा हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें साकिब केवल 19 साल के हैं। 12वीं की पढाई पूरी करने के बाद साकिब ने क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखा। छोटी छोटी कोशिशों से आज साकिब बड़े मुकाम तक पहुंचे हैं।

KKR में शामिल होने पर खुश हैं साकिब

आईपीएल के लिए KKR में शामिल होने पर साकिब काफी खुश हैं। न केवल साकिब बल्कि सारा मोहल्ला खुश है। और होगा भी क्यों नहीं आखिर साकिब की मेहनत रंग लायी है। बेहतर खिलाड़ी बनकर और बड़ी टीम में खेलने का मौका पाकर साकिब का सपना सच हुआ है। यह खबर मिलने के बाद सारे मोहल्ले में ख़ुशी का माहौल छा गया। जिसके बाद साकिब के घर में केक काटकर जश्न भी मनाया गया। इस दौरान साकिब ने अपने सभी परिजनों मोहल्ले वालों का धन्यवाद किया।

साकिब के घर ख़ुशी का माहौल

उन्होंने कहा कि बहुत ही ख़ुशी की बात है कि मेरा सिलेक्शन KKR टीम के लिए हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मिंटू भैय्या जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने साकिब को काफी सपोर्ट किया है। साथ में उन्होंने मिंटू भैय्या का भी धन्यवाद किया। उन्होंने KKR टीम के कप्तान श्रेयश अय्यर को शुक्रिया कहा कि उन्होंने साकिब को यह मौका दिया। साकिब के चाचा अहमद हुसैन ने भी लोगों का धन्यवाद किया। और कहा कि साकिब आगे चलकर न केवल आईपीएल के लिए बल्कि पूरे देश के लिए खेले

Exit mobile version