Site icon Thehindinews

भारत के 5 कम-भीड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट, जहां मिलेगा सुकून और नेचुरल ब्यूटी का असली एहसास

कम-भीड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट जहां मिलेगा सुकून

कम-भीड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट जहां मिलेगा सुकून

भारत में घूमने के लिए जगहों की कमी नहीं, लेकिन अक्सर मशहूर जगहों पर इतनी भीड़ होती है कि यात्रा का असली मज़ा गायब हो जाता है। अगर आप भीड़-भाड़ से दूर शांत, खूबसूरत और कम-एक्सप्लोर किए गए स्थानों की तलाश में हैं, तो ये पाँच जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं। यहाँ प्रकृति, शांति, लोकल कल्चर और अनोखा अनुभव—सब कुछ मिलेगा।

1. तौरनमाल (महाराष्ट्र) – घने जंगलों के बीच छिपा हिल स्टेशन

महाराष्ट्र का यह छोटा सा हिल स्टेशन बेहद शांत और ताज़गी से भरा हुआ है।

2. माजुली आइलैंड (असम) – दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड

ब्रहमपुत्र नदी के बीच बसा माजुली असम की सांस्कृतिक पहचान है।

3. ज़िरो वैली (अरुणाचल प्रदेश) – आंखों को सुकून देने वाली हरियाली

भारत के सबसे शांत और खूबसूरत स्थानों में ज़िरो वैली का नाम जरूर आएगा।

4. गार्जिया देवी फॉल्स (उत्तराखंड) – नैनीताल के पास छिपा प्राकृतिक खजाना

जहां नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है, वहीं पास ही गार्जिया देवी फॉल्स एक शांत और कम-भीड़ वाली जगह है।

5. वेलास बीच (महाराष्ट्र) – कछुओं का घर

वेलास बीच अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए मशहूर है।

अगर आप भारत में ऐसी जगहें तलाश रहे हैं जहाँ न भीड़ हो, न शोर—सिर्फ शांत प्रकृति—तो ये पाँच लोकेशन आपकी अगली यात्रा के लिए बेस्ट साबित होंगी। यहाँ आप न सिर्फ रिलैक्स कर पाएंगे बल्कि नेचर के असली रूप को भी महसूस करेंगे।

Exit mobile version